Site icon Express taza

Online Business Kaise Kare In Hindi 2024 ,इस साल करे ये बिजनेस होगी लाखो में कमाई

Online Business Kaise Kare In Hindi 2024 इस साल करे ये बिजनेस होगी लाखो में कमाई

Online Business Kaise Kare In Hindi 2024

आज हम आपको इस आर्टिकल में Online Business Kaise Kare In Hindi 2024 आपको पूरे डिटेल में बताएंगे कि आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे कर सकते हैं.इसके आप हमारे इस article को अंतिम तक पढ़े जिससे आपको काफी मदद मिलेगी जिस से आप online business kaise kare in hindi के बारे में आप डिटेल में जानेंगे और 2024 में अपने ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आप इस साल की शुरुआत में बिजनेस करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए part-time business ideas without investment को कर सकते हैं.इसमें आपको ₹1 भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और साथ-साथ ऑनलाइन बिजनेस घर बैठे कर सकते हैं.इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि How to start online business from home अपने घर से इन सारी बिजनेस को कर सकते हैं।

हमारे दूसरी पोस्ट को नीचे क्लिक करके पढ़ें 👇Online Business Kaise Kare In Hindi 2024

सबसे पहले हम जानेंगे Online Business karne के लिए क्या-क्या चीज की जरूरत पड़ेगी.

  1. Fast internet connection
  2. Mobile desktop or laptop
  3. Internet knowledge
  4. Social media account managing

आईए देखते हैं कुछ ऐसे Online Business Kaise Kare In Hindi 2024 इस बिजनेस को और आप किन-किन तरीकों से इस new business idea कर सकते है।

(A) Affiliate marketing online business.

आपने कभी ना कभी Affiliate marketing का नाम जरुर सुना होगा.क्योंकि इस समय भारत में Affiliate marketing का हाला जोरों शोरों से चल रहा है . एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा काम करके महीना के लाखों में कमाई कर सकते हैं.यदि आप 2024 में अपना online business करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Affiliate marketing कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको आगे success होने की संभावना है.यदि आपने इसे सही तरीके से किया तो।

Affiliate marketing करने के लिए क्या-क्या चीज की जरूरत होगी .

Affiliate marketing के लिए सबसे पहले आपको Affiliate program से जुड़ना होगा जैसे कि” Amazon affiliate program, Flipkart affiliate or meesho affiliate program और ऐसे बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाएंगे गूगल पर जिस से आप जुड़ कर उन एफिलिएट प्रोडक्ट को अपने social media accounts पर बेचते हैं. जिनके बदले आपको उन अपने बेची गई प्रोडक्ट से कमीशन मिलता है. इसी तरीके से आप अपने online business को आगे बढ़ा सकते हैं.और इस से पैसा कमा सकते हैं यह काफी दमदार बिजनेस आइडिया है 2024 में करने के लिए।

(B) Online Blogging business.

2024 me online business में से एक बेहतर बिजनेश में से Online Blogging business है.जिसे आप 2024 करके महीना के लाखों में कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा. ब्लॉग आप फ्री में या पैड दोनो तरीके से भी बना सकते हैं.।

उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख कर उस ब्लॉग को google adsence द्वारा monetize कराकर पैसा कमा पाएंगे.Blog पर आप किसी भी तरह का आर्टिकल लिख सकते हैं.अपने गूगल पर बहुत ऐसे ब्लॉग आर्टिकल देखा होगा.आप अपने पसंद और रुचि के हिसाब से ब्लॉग बनाए और उस पर आर्टिकल लिखे . और अपना Online Blogging business शुरू करे।

ब्लॉक शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए.

  1. एक ब्लॉग अकाउंट.
  2. कंटेंट राइटिंग आइडिया.
  3. मोबाइल और लैपटॉप.
  4. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन.

इतना होने के बाद आप आसानी से अपना ब्लॉग बनाकर अपने Online Blogging business की शुरुआत कर सकते हैं।

(C) Freelancing Online business.

2024 में Freelancing Online business काफी ज्यादा हिट बिजनेस है.इस बिजनेस को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से घर बैठे सिर्फ internet पर काम करके शुरु कर सकते हैं . Fiver , Upwork & Taskbusk जैसे और बहुत सारी ऐसे वेबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे जिस पर आप Freelancing Online business की शुरुआत कर सकते हैं।

Freelancing Online business में हमें अपने Skills को बेचना होता है .जैसे कि “आपको Videos editing , photo editing , web designing , App development करनी आती है तो आप इन वेबसाइट की मदद से उन काम पूरा करते है को उसके बदले आपको पैसा मिलता है .धीरे-धीरे Freelancing Online business को आगे भी बढ़ा सकते हैं .अपने साथ और ग्रुप मेंबर जोड़कर।

(D) Tuition or coaching class.

Online Business Kaise Kare In Hindi 2024

2024 में भी आप online business करने के बारे में सोच रहे हैं तो Tuition or coaching class की ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.इस फिल्ड में बहुत ज्यादा अपॉर्चुनिटी है.क्योंकि दिन पर दिन लोग पढ़ाई के प्रति बिना सोचे समझे पैसे खर्च कर रहे हैं.आप इस बिजनेस को भारत के किसी भी कोने में रहकर कर सकते हैं.बस इसके लिए आपको अपना एक App बना कर उसकी मदद से ऑनलाइन बच्चों को कोचिंग देना है।

धीरे-धीरे जब आपके प्लेटफार्म पर ज्यादा बच्चे आने लगेंगे तो आप एक ऑफिस खोलकर टीम मेंबर्स को जोड़ इस Tuition or coaching class को चला सकते हैं.ये business Bright future वाला बिजनेस है.आगे इस बिजनेस में बहुत ज्यादा opportunity है .आपने Byju & Unacademy जैसे एप्लीकेशन के बारे में जरूर सुना होगा .ये लोग ये business करके लाखो कमा रहे है।

आप भी इसी तरीके से छोटी लागत से शुरू कर सकते है ये काफी profitable business idea है ।

Read more> Instagram se paisa Kaise Kamaye

(E) Data entry business services.

Online Business Kaise Kare In Hindi 2024

आपने कभी ना कभी Data entry के काम के बारे में जरूर सुना होगा.इस काम को बेहद आसानी से कर सकते है. अगर आप डाटा एंट्री के काम को online business करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ सॉफ्टवेयर की अच्छी नॉलेज होना चाहिए।

डाटा एंट्री काम करने के लिए क्या-क्या चीज की जरूरत पड़ेगी.

  1. Excel sheet nollage.
  2. Ms words software nollage.
  3. Microsoft Office software nollage.
  4. Fast tipping speed.
  5. Fast internet connection.
  6. Desktop or laptop.

यह सारी चीजे और सॉफ्टवेयर की नॉलेज होने के बाद आप डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं.बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो ऐसी ऑफिस की तलाश करती है.जो उनके लिए Data entry का काम करके उने देसके.ऐसे कंपनियों से कांटेक्ट करके Data entry का काम कर सकते हैं.इसके आलावा आप ऑनलाइन गूगल की वेबसाइट के मदद से भी आप डाटा एंट्री का काम लेकर कर सकते हैं .Fiverr & Upwork जैसे वेबसाइट की मदद से।

Data entry के काम में हम किसी ऑफलाइन फाइल को ऑनलाइन फाइल बनाकर कंप्यूटर में सेव करते हैं उसे ही डाटा एंट्री का काम कहते हैं।

(F) Videos editing business.

पूरे भारत में videos editor की काफी ज्यादा डिमांड है बहुत सारे ऐसे वीडियो क्रिएटर है.जिन लोगो को हमेशा वीडियो एडिटर की जरूरत रहती है.और हमेशा एक अच्छा videos editor की तलाश करते रहते हैं.इसीलिए कारण यदि आपको Videos editing की अच्छी स्किल आती है तो आप उन क्रिएटर के videos edit करके. 2024 में अपने online business की शुरुआत कर सकते हैं.Videos editing business में आगे आपको काफी ज्यादा सफलता मिलेगी।

उसके साथ ही आपको बहुत सारी ऐसी freelancing website मिल जाएंगे इंटरनेट पर.जिस पर आप लोगों के लिए video edit करके अपना online business कर सकते है. यदि आपको अच्छी वीडियो एडिटिंग स्किल आती है तो आप 2024 में अपना video editing करके अपने business की शुरुवात कर सकते जरूरी।

Videos editing business करने के लिए क्या-क्या चीज की जरूरत पड़ेगी.

  1. Laptop power desktop.
  2. Good video editing skills.
  3. Speed Internet connection.

(G) Social media accounts manager.

आपने बहुत सारी ऐसे कंपनी देखी होगी जो कंपनी के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा ऑनलाइन बेचती है क्योंकि ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने में ज्यादा फायदा होने के साथ-साथ इसमें खर्च भी काम आती है.इसी कारण हर कंपनी अपना एक Social media accounts रखती है और उनके लिए हमेशा एक अच्छा Social media accounts manager के तलाश करते रहते है।

यदि आप Social media accounts को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं तो आप एक साथ बहुत सारी कंपनियों की Social media accounts manager बनके इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.इस बिजनेस को आप छोटे से ऑफिस से शुरुआत कर सकते हैं.आगे चलकर आपकी बिजनेस बड़ी हो गई और ज्यादा कस्टमर आपके पास आने लगे तो आप अपने ऑफिस को बढ़ाकर एक अच्छा online business की शुरुआत कर सकते हैं.यह काफी bright future वाला बिजनेस है .इसीलिए आप इस बिजनेस को करने के बारेमें सोच सकते हैं।

(H) App development business.

यदि आप App development करने की नॉलेज रखते हैं तो .आप 2024 में ये online business करके बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. इस समय भारत में हर काम ऑनलाइन की मदद से किया जा रहा है.जैसे की पढ़ाई करना , खाना ऑर्डर करना और ऐसे बहुत सारे काम ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है.इन सभी कामों को करने के लिए हम App की मदद लेनी पड़ती है।

इसीलिए यदि आप 2024 में App development business की शुरुआत करते हैं.तो इस field में आपको काफी ज्यादा success मिलेगी और साथ में इस field में आपको ज्यादा कंपटीशन भी नहीं मिलेगी. आप आसानी से इस बिजनेस में अपना मार्केट बना सकते हैं.और इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Read more> Facebook se paisa Kaise Kamaye

(I) Graphics design business.

इस बिजनेस को करने के लिए आपको Graphics design आना बेहद जरूरी है अगर आपको ग्राफिक डिजाइन नहीं आती तो आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी 6 महीने की कोर्स कर कर आसानी से सीख सकते हैं. क्युकी Graphics design करने वालों की आने वाले दिनों में और अभी भी बहुत ज्यादा मार्केट में डिमांड होने वाला है।

जिस तरह मार्केट में competition है. उसे देखते हुए हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को नया और यूनिक डिजाइन में बनाना चाह रही है.जिसके लिए यह कंपनियां ग्राफिक डिजाइनर की मदद लेते हैं .इसी कारण Graphics designer की मांग अभी मार्केट में बहुत ही हाई level पर है .इसी कारण आप 2024 में Graphics design business बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.एक ऑफिस खोलकर और उन कंपनियों के लिए अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट डिजाइन और बैनर बनाना होता है इस काम के लिए लोग आपको पैसा देते हैं।

Online Business Kaise Kare In Hindi 2024

(J) Website developer business .

आपको कंप्यूटर और कोडिंग का अच्छे नॉलेज है तो आप 2024 में Website developer business की शुरुआत कर सकते हैं.इस बिजनेस में आपको दूसरे के लिए website बनाकर देना होता है.और उसके बदले यह लोग आपको पैसा देते हैं.यदि आप सही से काम करते हैं तो इस बिजनेस में आपकी grow करने के chance बहुत ज्यादा है. अभी के समय में हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना जा रही है.और उसके लिए उनको एक वेबसाइट की जरूरत पड़ती है।

जो की आप business में उस कम्पनी के लिए Website developer करके देते है . इसके लिए ऐसी कंपनियां मार्केट ऐसे लोग की तलाश करते हैं जो Website developer नॉलेज रखते हैं.जो लोग वेबसाइट डेवलप करके उनके लिए दे सकें।

ऐसी कंपनियों के लिए आप उनके डिमांड के हिसाब से वेबसाइट डेवलप करके उसके बदले आप उनसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं .यह एक बहुत ही बढ़िया online business 2024 है।

Online Business Kaise Kare In Hindi 2024 के बारे में और डिटेल में पढ़ने के लिए इस पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Read more>Online Business Kaise Kare In Hindi 2024

Conclusion of this article.

Online Business Kaise Kare In Hindi 2024

आज हमने इस आर्टिकल में Online Business Kaise Kare In Hindi 2024 के बारे में पूरे डिटेल के साथ इस बताया है.कि आप किस तरीके से 2024 में अपना online business शुरुआत कर सकते हैं।यदि आप हमारे द्वारा बताए गए बिजनेस के तरीकों पर सही तरीके से काम करते हैं तो इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है ।

आप लोग हमेशा सोचते होंगे How to start online business from home हमारे इस आर्टिकल के मदद से आप अपने घर से कोई भी बिजनेस online business की शुरुआत कर सकते हैं. हमें उम्मीद आपको हमारे इस आर्टिकल से मदद मिली हो.अगर आपके कोई भी सवाल हमारे आर्टिकल और आइडिया के बारे में है तो हमें डायरेक्ट पेमेंट किया मैं सोशल मैसेज को मैसेज करके पूछ सकते हैं हम हमेशा आपके जवाब देने के लिए तैयार रहते।

Spread the love
Exit mobile version