Poco C55 Specifications ,सिर्फ खरीदे 6 हजार में poco का ये धांसू फोन।

आज हम आपको इस आर्टिकल में Poco C55 के बारेमे पूरे डिटेल में बताएंगे. साथ में हम जानेंगे Poco c55 india की कीमत

Poco C55
Poco C55

यदि आप भी एक अच्छे और सस्ते मोबाइल की खोजी कर करे है तो poco का ये फोन आप के लिए सही होने वाला है.Poco C55 Details में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंतिम तक पढ़े. जिसे पढ़ने के बाद आपको इस फोन की खासियत के बारेमें अच्छे से समझ आ जाएगी. यह एक काफी सही बजट स्मार्टफोन है।

आईए देखते poco की इस फोन के  बारेमें नीचे डिटेल में Poco C55 review फुल रिव्यू के साथ

 Introduction.

भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो स्मार्टफोन तो लेना चाहते हैं पर पैसा ना होने के कारण हर कोई स्मार्टफोन नहीं ले सकता है.इसी को देखते हुए poco कंपनी ने एक ऐसा smartphone मार्केट में लॉन्च किया है. जो कि आप आसानी से 5 से 6 हजार में अपने लिए खरीद सकते हैं जिसमें आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है।

Specifications.

Poco के इस फोन की specifications के बात करें तो इसमें काफी दमदार और सही specifications मिलने वाले हैं अपने कीमत के हिसाब से इस फोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB का फोन मेमोरी भी मिलने वाला है जो की  नॉर्मल प्रयोग के लिए काफी अच्छा और सही स्पेसिफिकेशन है।

हमारी साइट की दूसरी पोस्ट यहां जय पढ़ें👇👇

  1. गूगल से पैसा कैसे कमाए.
  2. Samsung galaxy S24 ultra.
  3. Honer 9xb review.

Poco C55  LCD display.

Poco C55
Poco C55

हर एक मोबाइल में उसका डिस्प्ले का उस फोन के परफॉर्मेंस पर खासा योगदान रहता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पोको कंपनी की तरफ से आपको एक दमदार परफॉर्मेंस वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

  • Display > 6.71 inches (17.04 cm) IPS LCD
  • Resolution > 720×1650 pixels
  • Pixel Density > 268 PPI
  • Design > Bezel-less with waterdrop notch

Chips and processor.

कोई भी फोन लेने से पहले हमें उस फोन की Chips and processor को जरुर चेक कर लेना चाहिए. क्योंकि आपके फोन में जितना अच्छा Chips and processor रहेगा उतना ही अच्छा आपका फोन का परफॉर्मेंस भी रहेगा यदि आप एक अच्छे Chips and processor वाले बजट फोन की तलाश कर रहे हैं तो।

अब आपके तलाश लगभग खत्म हो गया है.आज हमने जिस फोन के बारे में बताया है .जिसमें आपको काफी तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो कि बाकी की दूसरे फोन में इस कीमत रेंज में ये Chips and processor देखने को नहीं मिलने वाली है।

  • Processor > MediaTek Helio G85 
  • Core          >Configuration Octa-core
  • CPU            >Speed Dual-core: 2 GHz<br>Hexa-core: 1.8 GHz

Poco C55 Camera.

कैमरा की बात करें तो इस फोन के कैमरा से आप एक अच्छा फोटो ले सकते हैं .जो कि इस फोन की कीमत के हिसाब से काफी अच्छा और सही कैमरा है.हमारी टीम ने खुद इस फोन की कैमरा को चेक करके देखा है।👇👇

Poco C55

 Rear Camera.

  • Primary Camera 50 MP (up to 10x Digital Zoom), LED Flash
  • Depth Camera 2 MP
  • Video Recording (Rear) Full HD @30fps
  • Front Camera. 5 mp pixel Video Recording (Front) Full HD @30fps

Ram & Rom ( phone storage).

किसी भी फोन का रैम उस फोन के लिए बहुत जरूरी होता है उसके साथ-साथ फोन स्टोरेज भी होना जरूरी है . हम फोन लेने से पहले यह सभी चीजों को जरूर चेक करते हैं यदि आप नॉर्मल यूज करने के लिए इस फोन को ले रहे हैं तो इसमें आपको अपने काम के हिसाब से Ram & Rom मिल जाएंगे।

  • Ram  > 4 GB 
  • Rom  > 64GB ( expandable)

Read more> infinix Smart 8 plus

Network.

बात करें इस फोन के नेटवर्क की तो इस फोन में और फोन की तरह आपको 5G तो देखने को नहीं मिलने वाली है. क्योंकि ये फोन बहुत ही कम कीमत पर आपको मिल रही है इसी कारण आप 5G के लिए उम्मीद ना लगाए. पर इस फोन में आपको 4G का बहुत ही अच्छा कनेक्शन देखने को मिलेगा जो की सही तरीके से आपका फोन में काम करेगा।

Network support  > 4G support in India 

Battery and charger.

हम में से ज्यादातर लोग फोन लेने से पहले उस फोन की बैटरी को जरूर देखते हैं. कि उस फोन में कितना mAh की बैटरी है और साथ में उसका चार्जर भी देखते हैं. इसी कारण यदि आप poco का यह फोन लेते हैं. तो इस फोन में बड़े बैटरी के साथ 10 watt का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है।

फोन का बैटरी एक अहम हिस्सा होता है इसीलिए इसको चेक करके लेना बेहद जरूरी होता है।

  •  Battery > 5000 mAh 
  • Charger > 10 Watt 

Launch date.

इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए लगभग 1 साल हो गया है .पर आज भी इस फोन की काफी ज्यादा डिमांड मार्केट में है . इसी कारण से आज हमने इस आर्टिकल के मदद से आप सभी को इस फोन के बारे में बताया है इस फोन को 2023 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था।

Launch date > 28 feb , 2023

Price in India.

इस फोन की कीमत की बात करें तो ये एक बजट फोन फोन है. जो की poco कंपनी ने specially नॉर्मल यूजर के लिए इस फोन को मार्केट में लंच किया था. इस फोन को launch हुए लगभग 1 साल हो गया है. इस फोन को आप मार्केट से 5 से 6 हजार  के बीच आसानी से ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Price in India > Rs 5999

Poco C55 के बारे में और डिटेल में जानने के लिए जहां पर क्लिक करके पढ़ें.

Read more> Poco C55

Conclusion of this article.

Poco C55

यदि आप भी 2024 में एक अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं. और आपके पास बजट की कमी है तो poco की इस फोन को ले सकते हैं .इस फोन में आपको बहुत सारे ऐसे फीचर मिलेंगे की जो कि बाकी के दूसरे फोन में इस price रेंज में मिलना थोड़ा मुश्किल होगा।

इस फोन को आप नॉर्मल प्रयोग करने के लिए ले सकते हैं. जैसे की वीडियो देखना कॉल करना यदि आप इस फोन को गेम खेलने के हिसाब से वीडियो एडिटिंग करने के हिसाब  मल्टीटास्किंग करने के विचार से ले रहे हैं .तो इस फोन को आप ना लें थोड़ा पैसा और लगाकर दूसरा फोन लेने की प्रयास करें।

Spread the love

Leave a Comment