Site icon Express taza

Infinix Smart 8 Plus Price & Specifications ,के साथ जानेंगे कब लंच होने वाली है।

आज हम इस आर्टिकल में Infinix Smart 8 Plus के बारेमे जानेंगे और साथ में जानेंगे कीमत भी भारत समेत और देशों में कब लंच होने वाली है Infinix का ये Mobile phone

Infinix Smart 8 Plus

आज के हमारे इस आर्टिकल में Infinix smart 8 plus price in india के साथ-साथ जानेंगे Infinix Smart 8 Plus spec के बारेमें . और जानेंगे आपको इस फोन में क्या-क्या खासियत देखने को मिलेगी. इसके साथ हम आप को Infinix smart 8 plus launch date in india के बारे में भी बताएंगे कि यह फोन भारतीय मार्केट में कब लांच होने वाली है।

Introduction.

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इंफिनिक्स अपना बहुत ही सस्ता बजेट फोन लॉन्च करने वाला है. जो कि मार्च की दूसरी हफ्ते में हो सकता है. इस फोन में आपको 6000 mAh के बड़ी बैटरी के साथ 18 watt के फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है।

Specifications.

उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय मार्केट में इस फोन की काफी ज्यादा सेल होने वाली है. 7700 के अनुमानित कीमत की इस फोन में आपको ढेर सारे ऐसे फिचर्स देखने को मिलेंगे जो कि इस रेंज के दूसरे फोन में देखने को नहीं मिलने वाले है.(MediaTek Helio G36 ) के साथ आने वाले इस फोन का परफॉर्मेंस काफी दमदार होने वाला है।

हमारी साइट की दूसरी पोस्ट यहां से पढ़े 👇👇

Ram & Rom ( phone memory)

हम लोग कोई भी फोन लेने से पहले उस फोन का Ram के साथ-साथ उस मोबाइल की फोन मेमोरी जरुर चेक करते है.क्योंकि किसी मोबाइल की परफॉर्मेंस पर उस मोबाइल का रैम और फोन मेमोरी का खासा योगदान रहता है. इंफिनिक्स के इस मोबाइल में आपको इसके कीमत के हिसाब से ठीक-था के Ram & Rom मिलता है 👇👇

  1. Ram = 4GB  
  2. RAM Type = LPDDR4X 
  3. Rom = 128GB ( Expandable) 2TB 

Battery and charger.

बात करें Battery and charger की तो इस फोन में आपको बैटरी के बारे में कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस फोन में आपको बहुत ही दमदार और बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. जिसे आप आसानी से पूरे दिन या उससे भी ज्यादा यूज कर सकते हैं. साथ में आपको इस फोन में फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा👇👇

  1. Feature > Specification
  2. Battery >Capacity 6000 mAh
  3. Charging > 18W Fast Charging
  4. USB Type-C port

LCD or display.

Infinix Smart 8 Plus

किसी भी मोबाइल में जितना अच्छा डिस्प्ले रहेगा उतना ही फोन को चलाने में मजा आता है.इसी कारण हम डिस्प्ले पर खास ध्यान देते हैं किसी फोनको लेने से पहिले.इसी चीज को देखते हुए इंफिनिक्स कंपनी ने अपने फोन के डिस्प्ले पर खास दिया है इस मॉडल के फोन में. जो की अपने कीमत के अनुसार ऐसा डिस्प्ले मिलना दूसरे कंपनी के फोन में थोड़ा मुश्किल होता है।👇👇

  1. Feature > Specifications 
  2. Screen Size > 6.6 inches (16.76 cm)
  3. Display Type > IPS LCD
  4. Resolution > 720×1612 px
  5. Pixel Density > 267 PPI
  6. Refresh Rate > 90 Hz
  7. Design > Bezel-less with punch-hole display

Read more> Honor 9xb review.

Chips and processor.

कोई भी फोन में सबसे जरूरी उस फोन का Chips and processor का दमदार होना होता है. जिससे पूरे फोन की परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ता है .इस चीज पर इंफिनिक्स वालों ने बखूबी ध्यान दिया है.और अपने इस मॉडल के फोन को दमदार Chips and processor के साथ मार्केट में लंच करने वाली हैं 👇👇

  1. Processor > MediaTek Helio G36 
  2. CPU > Octa-core (2.2 GHz, Quad Core + 1.7 GHz, Quad core

Infinix Smart 8 Plus Camera.

बात करें कैमरे की तो इस समय हर कंपनियां अपने फोन के कैमरा पर खास ध्यान दे रही है. क्योंकि कोई भी इंसान फोन लेता है तो उसे फोन की कैमरा जरूर चेक करता है. आप भी एक अच्छे कैमरे वाले फोन ठीक-ठाक बजट में लेना चाहते हैं तो इस फोन को ले सकते हैं जिसमें आपको काफी अच्छा कैमरा मिलने वाली है 👇👇

Rear Camera

  1. Type > Dual Camera Setup
  2. Primary > 50 MP
  3. Flash > Quad LED Ring Flash
  4. Video > Recording Full HD @30fps

Front Camera

  1. Type > 8 MP
  2. Flash >LED
  3. Video > Recording Full HD @30fps

Network support & connectivity.

इस फोन में आपको 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. जो कि इसकी कीमत के हिसाब से कोई बुरी बात नहीं है. पर इसमें आपको 4G का सपोर्ट बहुत ही बेहतर ढंग से मिलने वाला है।

Network support > 4G ( in India)

launch date.

बात करें इंफिनिक्स की इस फोन की लॉन्च डेट की तो इंफिनिक्स ने अपने ऑफिशियल बयान में यह बताया है कि इस फोन को भारत में साल की तीसरी महीना यानी मार्च की दूसरी हफ्ता में लंच कर दिया जाएगा भारत के मार्केट में. उसके बाद आप इस फोन को आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। 👇👇

Estimated launch date > 9 March 2024

Price.

कोई भी फोन जब लॉन्च होता है तो सबसे पहले हम उस फोन की कीमत देखते हैं .ऐसे ही इस फोन की कीमत के बात करें तो इस फोन की अभी तक कोई कंफर्म कीमत कंपनी के तरफ से नहीं बताया गया है.पर उम्मीद लगाई जा रही है इस फोन की कीमत 7700 होने वाली है.और यदि आप ऑनलाइन इस फोन को एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आप सिर्फ 6500 में खरीद सकते हैं.जो कि शुरुआती एक महीना तक ये ऑफर मिलेगा।👇👇

Estimated price > Rs 7700

Infinix Smart 8 Plus के बारेमे और डिटेल में जाने यहां क्लिक करके.

Read more> Infinix Smart 8 Plus

Conclusion of this article.

यदि आप भी एक मिडिल रेंज की फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Infinix Smart 8 Plus सही एक्सेस फोन साबित होने वाली है इस फोन में आपको इसकी कीमत के हिसाब से काफी सही और अच्छा एजुकेशन देखने को मिलेगी जो कि बाकी की दूसरी कंपनी के फोन में देखने को नहीं मिलेगी

यदि आप अपने नॉर्मल उसे के लिए एक नॉर्मल फोन की तलाश कर रहे हैं तो इस फोन को आप ले सकते हैं यह काफी सही और अच्छा फोन है पर इस फोन में आप हेवी गेम नहीं खेल सकते हैं इस पर आप छोटा-मोटा गेम खेल सकते हैं जो कि अपने कीमत के हिसाब से फोन में सही भी है।

Spread the love
Exit mobile version