Introduction Samsung S24 ultra
सैमसंग का इस फोन को लेके काफी चर्चा हो रही है 2024 साल के शुरुवात में सैमसंग अपना प्रीमियम मॉडल का S सीरीज Samsung S24 लॉन्च करने वाली है जो 200 मेगा पिक्सल वाइड कैमरा और 5000 बैटरी के साथ और काफी दमदार फीचर्स आने वाले है ।सबकी निगाहें इस फोन के प(price )और स्पेसिफिकेशन पर टिकी हुई है । की इस फोन में खास क्या होने वाला।
Samsung S24 ultra Specifications
Android 13 के साथ लंच होने वाले इस (smart phone ) में आपको कई सारी खूबियां मिलेगी अगर आप वी नए साल की शुरुवात अपने नए फोन के साथ करना चाहते है तो आप इस सैमसंग के इस नए बारेमे सोच सकते है ।
इसमें ना सिर्फ आपको 5000 mAh बैटरी ओर 200 Megapixels मिलता हैं बल्कि इस फोन में आपको “Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3” के प्रोसेसर के 5G connect मिलता है ऐसे कई फिचर्स मिलते है.
Samsung S24 ultra Display .
इस फोन में आपको 6.8 inch, Dynamic AMOLED 2X Screen मिलता है जिस का 1200 ×2860 का pixels का रेजुलेशन मिलता है जो इस फोन के हिसाब से एवरेज है । और इस में 144hz रिफ्रेश होता है और ये 2600 nits के साथ आता है जो की किसी भी प्रकार के लाइट के लिए एकदम सही होगा।
Samsung S24 ultra Camera
इस फोन में आपको 200 MP Quad Rear Camera मिलता है। जो 100x zoom and auto face detection मिलता है । जो एक ठीक ठीक कैमरा है ।इस फोन के रियर कैमरा से आपको 4k Uhd videos recording का ऑप्शन मिलता है इस फोन में आपको Punch Hole 12 MP with Screen Flash सेल्फी कैमरा मिलता है जिस से आप 1080P रिकॉर्ड कर सकते है
Samsung S24 battery 🔋
इस में आपको नॉन रिमूवल बैटरी 5000 mAh का मिलता है जो की काफी दमदार बैटरी है ।जो काफी जादा अच्छा performance करता है । इसके साथ ये फोन 45 wat का फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है जो आपके फोन को 45 मिनट में फुल चार्ज करदेगा । इस में 10 watt का Reverse Charging का सपोर्ट होगा ।इस फोन के जानकारी के लिए ये पढ़े 👇👇
Samsung S24 Ram & storage
इस फोन के बेस वेरिएंट में आपको 12जीबी रैम और 256 जीबी का फोन मेमोरी मिलेगा और इसके साथ आप अपने आवश्यकता के हिसाब से इसे अपग्रेड वर्जन भी ले सकते है ।जैसे की 12, 512 इसका 4 वेरिएंट मार्केट में लंच होगा । इस फोन में आपको बाहर से मेमोरी लगानी की कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है .
Samsung S24 ultra processor
ये फोन android 13 version ke साथ लंच होगा ।इस में आपको “Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3″ प्रोसेसर के साथ आपको 3.3 GHz, O cta Core Processor मिलेगा । आपको कुछ इस तरह की कोर मिलेगा ” “1xCortex-X4@3.3 GHz & 5xCortex-A720@3.2 GHz & 2x Cortex-A520@2.3 GHz”
Samsung S24 ultra price in India .
सैमसंग इस के शुरवात में अपने एस सीरीज का लेटेस्ट फोन लंच करने जा रही जो की 17 जनवरी को सबको पता चल जायेगा इस फोन का क्या कीमत होगी । मगर अभी जिस हिसाब से मार्केट में हल्ला है उस हिसाब इस फोन की कीमत (133000रु ) हजार बताया जा रहा है है । इस का का 3 या 4 मॉडल मार्केट में आने वाले है । उन मॉडल को अनुमानित ( Price ) हमने नीचे दिया है
Variant Storage Price in INR
Galaxy S24+ 256GB ₹105,581
Galaxy S24+ 512GB ₹116,601
Galaxy S24 Ultra 256GB ₹133,081
Galaxy S24 Ultra 512GB. ₹144,101
Samsung S24 ultra launch date in India
इस फोन को ले के मार्केट में काफी दिलचस्पी दिखाई दे रही है और जैसे जैसे दिन बीत रहे उतना ही करीब इस फोन का लंच डेट नजदीक आते जा रहा है ।इस फोन को सैमसंग 17 जनवरी को लंच करने जा रही है इंडियन मार्केट के लिए । एकसाथ 3 मॉडल लंच होगा
S24, S24+ , S24 ultra को सैमसंग एक साथ मार्केट में उतारने जा रही है ।
इंडिया के बेस्ट स्मार्टवॉच < इसी पढ़े