Site icon Express taza

15 Small Business Ideas In India ,इस छोटी सी बिजनेस की शुरुआत करें,और बने करोड़पति

आज हमने इस आर्टिकल में 15 Small Business Ideas In India के बारे में पूरे डिटेल में आपको बताएंगे और जानेंगे कि आप 2024 में business Kaise kare.

15 Small Business Ideas In India

भारत में जिस तरह बेरोजगारी बढ़ रही है.उसीको देखते हुए हर इंसान अपना कोई ना कोई बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहा है.पर सही जानकारी और सही गाइडेंस ना होने के कारण कोई भी इंसान अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाता है. और ऐसे ही बेरोजगार पूरे देश में घूम रहे है।

इसी को देखते हुए आज हमारे टीम ने आप सभी के लिए 15 Small Business Ideas In India ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं.जिसे आप बहुत ही कम पैसे से शुरुआत कर सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं हमारे टीम में बहुत रिसर्च करने के बाद आर्टिकल को लिखा है।

15 Small Business Ideas In India

आपने कभी ना कभी Business idea in India और बिजनेस करके पैसा कैसे कमाए इसके बारे में जरूर सर्च किया होगा google ya YouTube पर .तो आपको अपने सभी सवाल का जवाब इस आर्टिकल में मिल जाएंगे.इस के बाद आप अपने बिजनेस को कर सकते हैं.और बिजनेस से पैसे कमा सकते हैं।

बिजनेस शुरू करने से

पहले कुछ चीजों पर आपको ध्यान देना जरूरी है।

यदि आप 2024 में अपना कोई भी बिजनेस आइडिया पर काम कर रहे हैं .तो सबसे पहले आप उस बिजनेस के बारे में अच्छे से समझे और आपकी एरिया में उस बिजनेस की जरूरत है या नहीं उसके बाद ही आप अपने बिजनेस की शुरुआत करें।क्योंकि इस समय सही एरिया में सही बिजनेस का चुनाव करने को ही एक सही बिजनेस प्लानिंग कहा जाता है।

आईए देखते हैं कुछ ऐसे Business idea जिसे आप कम पैसे में शुरू कर सकते हैं।

15 Small Business Ideas In India

किराने दुकान > यदि आप 2024 में किराने दुकान की शुरुआत करते हैं तो यह काफी फायदा देने वाली बिजनेस होगी.क्योंकि भारत में किराने दुकान की शुरुआत बहुत ही कम पैसों के साथ शुरू करके धीरे-धीरे इस बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं.किराने दुकान को आप 1 लाख से शुरू करके इसे 10 करोड़ तक की Business बना सकते हैं.वह आप पर डिपेंड करता है कि आप कितने लागत और किस तरह के दुकान की शुरुआत करते हैं।

मसाला पैकिंग पैकिंग > भारत में लोग दिन पर दिन इतना ज्यादा स्टैंडर्ड होते जा रहे हैं कि हर सामान पैकेजिंग वाला ही खरीद रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है पैकेजिंग वाला सामान ज्यादा अच्छा और अच्छी क्वालिटी की होती है.इसीलिए सब लोग पैकेजिंग का समान ही खा रहे हैं.आप इसी मौके का फायदा उठाकर मसाला पैकिंग बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

15 Small Business Ideas In India

मोबाइल रिपेयरिंग > ये समय आप यदि मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान की शुरुआत करते हैं.तो आप इस बिजनेस में काफी जल्दी और ज्यादा ग्रो कर पाएंगे.क्योंकि दिन पर दिन लोग भारत में मोबाइल और इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट के ऊपर अपने रुचि बढ़ते जा रहे हैं.हर अपने काम को डिजिटल माध्यम से कर रहे हैं इसी कारण इस दुकान को आप शुरू कर सकते हैं इसको आप 10000 से लेकर 10 लाख तक की लागत में शुरु कर सकते हैं.आप अपने हिसाब से दुकान में लागत लगाकर शुरुआत करें।

हमारे साइट की और पोस्ट करने के लिए यहां पर क्लिक करके पढ़ें 👇15 Small Business Ideas In India👇

कपड़ा दुकान > पूरे दुनिया में लोग जिस तरह से स्टैंडर्ड होते जा रहे हैं.उसे देखकर आप अपने एरिया से कपड़ा दुकान की बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.इस दुकान में बहुत किसिम के कपड़ों को रखकर इस दुकान की शुरुआत कर सकते हैं. आपके पास जितना भी पैसा हो उसे लगाकर इस small business idea को शुरु कर सकते हैं.इस बिजनेस को आप 1 लाख से लेकर 10 लाख के बीच शुरु कर सकते हैं।

मेडिकल स्टोर >कोरोना के बाद भारत में मेडिकल प्रोडक्ट काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गया है हर एक इंसान अपने स्वास्थ्य के ऊपर पानी की तरह पैसा खर्च कर रहा है .इसी कारण इस बिजनेस को करना काफी फायदा का बिजनेस माना जाता है इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं और महीना के लाखों में पैसा कमा सकते हैं।

पानी फिल्टर > दिन पर दिन लोग शिक्षित होते जा रहे हैं अपने खाने पीने की चीज को सबसे ज्यादा महत्व दे रहे हैं शरीर को शुद्ध और स्वस्थ रखने के लिए हर एक चीज के शुद्धिकरण पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.भारत में चाहे गांव हो या शहर कहीं के लोग फिल्टर का पानी पीना पसंद कर रहे हैं. ऐसे ही आप अपने एरिया से पानी फिल्टर का बिजनेस करके उनकी आवश्यकता को पूरा करके आप अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं.इस बिजनेस को आप 5 लाख से शुरु कर सकते हैं।

पैकेजिंग > पैकेजिंग का बिजनेस हमेशा से हमेशा से प्रॉफिटेबल बिजनेस माना गया है इस बिजनेस में बहुत ही कम पैसा लगने के साथ-साथ इस बिजनेस में कभी लॉस नहीं होती है क्योंकि इस बिजनेस में आपको ज्यादा लागत नहीं लगानी पड़ती तो इसमें लॉस होने के चांस भी बहुत ही कम रहती है. इसी कारण आप अपने शहर या गांव से पैकेजिंग बिजनेस को शुरु कर सकते हैं बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट है जिससे आप पैकेजिंग करके उसे ब्रांड के नाम देकर उसको अच्छे दामों पर अपने मार्केट में बेच सकते हैं।

ऑटो रिक्शा बिजनेस> यदि आपके पास चार पांच लाख रुपया है और आप उस पैसा से कोई बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो अपने शहर में दो-चार रिक्शे खरीद कर उसे महीने पर चला कर आप घर बैठे बैठे महीने में 40 से ₹50 हजार आसानी से कमा सकते हैं.और आपकी पैसा वैसे ही रहेगी .ये काफी दमदार और सही small business idea है इसी तरीके से आप पैसा से पैसा कमा सकते हैं।

एलईडी लाइट बिजनेस> 2024 में Small business idea में आप एलइडी लाइट मेकिंग बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं आप इस बिजनेस की शुरुआत 5 से 10 हजार से शुरू कर सकते हैं.आपने यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे वीडियो और आर्टिकल पढ़ा होगा जिसमें आपको एलईडी बिजनेस के बारे में अच्छे तरीके से जानकारी दिया गया होता है.इस बिजनेस में काफी ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन है.यदि आप इस बिजनेस को सही कर सही तरीके से करते हैं तो आगे चलकर इस बिजनेस को बहुत बड़ी ब्रांड के रूप में खड़ा कर सकते हैं।

डाटा केबल मेकिंग >एलईडी बिजनेस की तरह ही डाटा केबल मेकिंग बिजनेस भी काफी डिमांडेबल और मार्जिन वाला बिजनेस है इस बिजनेस को आप 40 से 50 हजार के बीच शुरू कर सकते हैं.और इस बिजनेस को बहुत ही छोटी सी जगह से एक सिर्फ एक रूम से शुरु कर सकते हैं.यह काफी छोटा बिजनेस आइडिया है जो की कोई भी इंसान आसानी से कर सकता है।

मोबाइल एसेसरीज >आप 2024 में मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं .ये small Business idea है इस बिजनेस में आप चाहे तो China or Delhi के होलसेलर से मोबाइल एसेसरीज मंगा कर अपने शहर में आसानी से होलसेलर दुकान खोलकर मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस कर सकते हैं।

 Read more> 15 Small Business Ideas In India

बेकरी बिजनेस > पार्टी हो या कोई बड़ी function लोग बेकरी प्रोडक्ट की हमेशा तलाश करते रहते इसी कारण आप अपने एरिया से बेकरी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए आपको दो-चार महीने की कोर्स या इसको ऑनलाइन सिख कर भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप 2 से 3 लाख के बीच शुरू कर सकते हैं इसे कोई भी आसानी से अपने घर बैठे एक छोटे से रूम से कर सकता है।

15 Small Business Ideas In India

फूल माला की दुकान >दिन पर दिन लोगों में पूजा पाठ की और कुछ ज्यादा ही ध्यान बढ़ते जा रहा है इसी मौके को देखते हुए आप अपने एरिया के मंदिर में पूजा की सामग्री एवं फूल माला की दुकान की शुरुआत कर सकते.इस बिजनेस को आप 50 से 2 लाख के बीच शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस में आपको प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होती है।

15 Small Business Ideas In India

ब्रेकफास्ट (नाश्ते ) की दुकान>अगर आपके पास करने के लिए कोई काम नहीं है तो आप ब्रेकफास्ट यानी नाश्ते की दुकान की शुरुआत अपने गांव से कर सकते हैं.आपने हमेशा नाश्ते की दुकान पर हमेशा भीड़ देखी होगी इसलिए आप इस बिजनेस को करने के बारे में सोच सकते हैं. इस बिजनेस को बहुत ही कम पैसा शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप दो से तीन लोग मिलकर आसानी से चला पाएंगे और इसमें आपको प्रॉफिट भी बहुत ही ज्यादा होती है।

चाय की दुकान> नाश्ते की दुकान की तरफ तरह ही चाय की दुकान की भी भारत में हमेशा से काफी ज्यादा डिमांडेबल बिजनेस है.इस बिजनेस को आप 10 से 40 हजार से शुरू कर सकते है .अपने साथ एक और बंदे को जोड़ कर इस दुकान की शुरुआत कर सकते हैं।

क्योंकि बिजनेस को अकेला करना थोड़ा मुश्किल होगा चाय की दुकान में 60 से 70% मार्जिन बनती है.और ये काफी profitable business माना गया है।

15 Small Business Ideas In India और डिटेल में जाने के लिए इस पर क्लिक करके पढ़ें.

Read more> 15 Small Business Ideas In India.

•Conclusion of this article.

15 Small Business Ideas In India

इस आर्टिकल में हमने 15 Small Business Ideas In India के बारे में आप सभी को पूरे डिटेल में बताया है.और आप इस बिजनेस को किस तरीके से और कितना लागत के साथ कर सकते हैं.पूरे डिटेल में बताया है हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल की मदद से 2024 में अपना खुद का small business खोलने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

इनमें से आप कोई भी काम को छोटा बड़ा ना समझे। बिजनेस कोई भी हो चाहे 1 रुपया से करें या एक करोड़ से करें उसे बिजनेस ही कहा जाता है .इसीलिए आप शुरुआती दिनों में इन बिजनेस से अपनी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.आगे चलकर आप अपने अर्निंग को आगे बढ़ा सकते हैं अगर आपको लगे की आप इस बिजनेस में अच्छा ग्रो कर रहे हैं तो इस बिजनेस को धीरे धीरे बड़ा बनाए।15 Small Business Ideas In India

Spread the love
Exit mobile version