Top 5 Profitable Business Ideas In India ,ये बिजनेस करके कमाए लाखो ,with low Investments Business Ideas.

आज हम आपको इस आर्टिकल में Top 5 Profitable Business Ideas In India बारे में पूरे डिटेल में बताएंगे किस तरीके से आप इस बिजनेस को कर सकते है

Top 5 Profitable Business Ideas In India
Top 5 Profitable Business Ideas In India

हमारे टीम ने काफी रिसर्च और मेहनत करने के बाद इस आर्टिकल को आप सभी के लिए लिखा है.जिसमें हमारी टीम ने Top 5 Profitable Business Ideas In India के बारेमें पूरे डिटेल में बताया है.कि आप किस तरीके से इस बिजनेस को करके आसानी से महीने की 40 से 50 हजार कमाई कर सकते हैं।

इस Top 5 profitable business in india hindi with low investment को करने के लिए आपके पास कोई पढ़ाई लिखाई की जरूरत नहीं है.इस बिजनेस को थोड़े से नॉलेज और जानकारी के साथ शुरु कर सकते हैं.यह बिजनेस की अभी पूरे भारत में काफी ज्यादा डिमांड है.और आने वालों दिनों में भी काफी ज्यादा डिमांड में रहने वाली बिजनेस है।

हमारे साइड की और पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें .Top 5 Profitable Business Ideas In India👇👇

यह business idea उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी जो हमेशा Business Ideas in Hindi के बारे में हमेशा गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते रहते हैं.आज से उनका ये तलाश खतम होने वाला है. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद।

आईए देखते Top 5 Profitable Business Ideas In India बारे में डिटेल में और जानते हैं इस बिजनेस को कैसे करके पैसा कमाना है।

•Transport business.

Top 5 Profitable Business Ideas In India
Top 5 Profitable Business Ideas In India

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपना सामान यहां से वहां लाने और पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट के गाड़ी का प्रयोग करते हैं. जब-जब भारत में लोग किसी नौकरी से बदली होते है वहां वो लोग अपना सामान को शिफ्ट करने के लिए किसी न किसी कंपनी क्या ट्रांसपोर्ट गाड़ी का प्रयोग करते हैं।

इसी को देखते हुए आप अपने शहर से एक transport business की शुरुआत कर सकते हैं यह बिजनेस काफी profitable business है इस बिजनेस में आपको शुरुआती के दिनों में एक छोटा सा तीन से पांच लाख के गाड़ी लेना है और उससे अपना ट्रांसपोर्ट बिजनेस को शुरु कर देना है। आप इस बिजनेस को अकेले भी आसानी से शुरू कर सकते हैं।

आप अपने गाड़ी से यदि दिन में दो से तीन टिप भी करते हैं तो रोज के आप आसानी से 2 से 3 हजार रूपए कमा सकते हैं और आगे आगे आप इस बिजनेस को और बड़ा भी बना सकते हैं जैसे-जैसे आपको इस बिजनेस की नॉलेज होती जाएगी.उस हिसाब इस बिजनेस को आगे बढ़कर अच्छा प्रॉफिट मार्जिन कर सकते हैं.इस बिजनेस की आने वाले दिनों में काफी ज्यादा डिमांड पूरे भारत में रहने वाली है।

•Seasonable business.

आप सभी यदि भारत में सीज ने बल बिजनेस करते हैं तो इस बिजनेस से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और यह बिजनेस से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते है ये बहुत ही आसान है करना।

यदि आप इस बिजनेस को करते हैं तो आप एक और दो हफ्ते के अंदर ही आसानी से एक से दो लाख पैसा कमा पाएंगे. आपने बहुत बार मार्केट में ऐसे Seasonable business बिजनेस करने वालों को देखा होगा यह लोग समय के अनुसार अपने बिजनेश का प्रोडक्ट भी बदलते है.जिस चीज की मार्केट में डिमांड रहती है उसी प्रोडक्ट का बिजनेस करने लगते है।

भारत में बहुत सारे ऐसे Seasonable business है जैसे की होली में होली का सामान बेचना , 15 अगस्त में झंडा बेचना , दिवाली में दिए बेचना और दशहरा में फूल की दुकान इसी तरीके से हर मौके पर ये अपना सामान बदल कर Seasonable business करते है.आप इन बिजनेस से आसानी से एक दो हफ्ते में 1 से 2 लाख आसानी से कमा पाएंगे. इस Seasonable business को काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस माना गया है।

Read more>2024 mein business kaise kare

•Auto rickshaw business.

इस समय भारत के किसी भी शहर से Auto rickshaw business करते हैं तो इस बिजनेस से भी काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे इस बिजनेस में आपको ज्यादा दिमाग लगाने जरूरत नहीं पड़ती है बस आपको अपने सिटी से एक तीन लाख का रिक्शा खरीद कर अपने एरिया में चलना है.और आसानी से रोज के एक से 2000 पैसा कमाना है।

मान लीजिए यदि आपने पूरे दिन में 8 घंटे रिक्शा चलाया और उस 8 घंटे में आपके रिक्शे पर 50 लोग बैठते हैं.और आप पर पैसेंजर आप ₹50 भी उठाते हैं तो उन 50 लोगों से आप 8 घंटे में ₹2500 कमा पाएंगे.वही 2500 में से आपकी पूरे दिन की खर्चा पेट्रोल और सीएनसी गैस के लिए 500 रख दीजिए. यदि आप रिक्शा खुद से नहीं चलते और कोई ड्राइवर भी रखते हैं तो उसको 500 दे देंगे तो भी आपके 1000 खर्च रोज के खर्च होगे.2500 में से 1000 रुपए देने के बाद भी 1500 बच जायेगा आपके पास।

ऐसे ही करके आपकी रोज की कमाई 1500 होती है इस हिसाब से देखे तो महीने की आप 45 से 50 हजार आसानी से कमा सकते हैं सिर्फ अपने एरिया में 8 घंटा काम करके जो किसी कंपनी या ऑफिस में काम करने से काफी ज्यादा और अच्छा है.क्योंकि यह अपना खुद का बिजनेस होता है।

•ATM machine business.

यदि आप किसी शहर के ज्यादा भीड़ भाड़ वाले जगह पर रहते हैं तो आप एटीएम मशीन का बिजनेस करके भी महीने के लाखो कमा सकते हैं. इसके लिए आपके पास 50 स्क्वायर फीट का एक जमीन का टुकड़ा होना चाहिए इसके साथ ही उस एरिया में लोगों की आवत जावत होना भी जरूरी है अगर आपके पास यह सारी चीज है तो।

आप अपने एरिया के सबसे बड़े बैंक से कांटेक्ट करके उनसे अपनी जगह पर एटीएम लगाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं और इस एटीएम मशीन द्वारा आप रोज के 2 हजार से 4 हजार तक आसानी से कमा पाएंगे एटीएम मशीन से कोई भी इंसान एक बार पैसा निकलता है तो उसके बदले बैंक आपको पर ट्रांजेक्शन 3 रुपया से लेकर 8 रुपया तक चार्ज देता है. इसी कारण यदि दिन में हजार लोगों ने भी आपके एटीएम को प्रयोग किया तो आप दिन के 80 हजार भी कमा सकते हैं इसी तरीके से।

यह काफी profitable business idea है इसके साथ इस बिजनेस में आपको पैसा लगाना भी नहीं पड़ेगा सारा काम बैंक वाले ही करेंगे बस आपको अपना जमीन का टुकड़ा देना है।

Business Ideas in India
Top 5 Profitable Business Ideas In India

•Health and hygienic product.

इस समय यदि आप Health and hygienic product. का बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप इस बिजनेस में बहुत जल्दी ग्रो कर पाएंगे.इस समय हर एक इंसान अपने स्वास्थ्य के ऊपर ज्यादा ध्यान दे रहा है इसी कारण इस बिजनेस में सफलता मिलने की काफी ज्यादा चांस है।

Health and hygienic product में अच्छी प्रॉफिट मार्जिन भी होती है. इस प्रोडक्ट में 30 से 50% प्रॉफिट मार्जिन होती है जो कि किसी भी बिजनेस के लिए बहुत ही अच्छा प्रॉफिट मार्जिन है .इस बिजनेस को आप अपने एरिया से बहुती छोटी लगानी के साथ शुरू कर सकते हैं. शुरुआती समय में आप इस बिजनेस में छोटे-छोटे प्रोडक्ट को बनाकर काम को शुरु कर सकते हैं जिसमें पैसा भी कम लगे और मार्जिन भी ज्यादा हो जैसे की face mask , sanitizer & flore cleaner products ऐसे हजारों प्रोडक्ट को आप आसानी से कम लागत में बना सकते है।

और इसके साथ ही धीरे धीरे इस बिजनेस को आगे और बड़ा ही सकते है।

top 5 Profitable Business Ideas In India बारे में और डिटेल में जानने के लिए इस पर क्लिक करके पढ़ें.

Read more>Top 5 Profitable Business Ideas In India.

Conclusion of article.

Top 10 Profitable Business In India
Top 5 Profitable Business Ideas In India

आज के इस आर्टिकल में हमने Top 5 Profitable Business Ideas In India के बारे में आप सभी को डिटेल में बताया है.जिसे आप अपने गांव शहर से करके आसानी से महीने की एक लाख या उससे ज्यादा पैसा कमा पाएंगे.हमारे द्वारा बताएं के सभी बिजनेस हमेशा से काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस रही है और आने वाले दिनों में भी प्रॉफिट वाली बिजनेस रहेगी।

यदि आप हमारे द्वारा बताए गए इन सभी तरीकों में से किसी एक तरीके पर अच्छे से काम करेंगे तो आप अपना एक अच्छा प्रॉफिट वाला बिजनेस शुरू कर पाएंगे इन सभी बिजनेस की करने की खास बात यह है कि इसमें आपको ना ही ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा और ना ही ज्यादा पढ़ाई और किसी डिग्री की जरूरत है। Business Kaise kare.

इन बिजनेस आइडिया को सभी लोग थोड़ी नॉलेज के साथ शुरु कर सकते हैं.जो कि आने वाले दिनों में आपके लिए काफी मददगार बिजनेस साबित होगी ।हमें उम्मीद है आपको हमारे इस आर्टिकल से आपको काफी ज्यादा मदद मिली होगी।

Spread the love

1 thought on “Top 5 Profitable Business Ideas In India ,ये बिजनेस करके कमाए लाखो ,with low Investments Business Ideas.”

Leave a Comment