Site icon Express taza

Share Market Kya Hai , और इसे कैसे करे हिंदी में , शेयर में कितना पैसा लगाना है , जाने सिर्फ 10 मिनट में

Share market Kya Hai ,और इसे कैसे करे हिंदी में

Share Market Kya Hai हमारे भारत में लगभग 140 करोड़ की जनसंख्या है और इसमें से काफी लोगो को ये भी पता नही है की ( Share market Kya Hai ) पुरे देश में सिर्फ 5 से 7 % लोग ही शेयर मार्केट के बारेमे में जानते है । और जो जानते है वो शेयर में अच्छा कमाई कर रहे है इस मार्केट से . जैसे जैसे भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ रही है उतना ही शेयर मार्केट भी फेमस होते जा राहा है ।

आप( share market ) के बारेमे और डिटेल में जरूर पढ़े यहां पर क्लिक करके और (share market se kaise kamaye) 

इसीलिए हमने सोचा कि क्यूं ना शेयर बाजार के उपर एक लेख लिखा जाए। Share market 

 Online Paisa Kaise Kamaye आज के इस लेख हम आपको शेयर के बारेमे कुछ बेसिक बताएंगे जो अक्सर गूगल या यूट्यूब पर सर्च किया जाता है आज के हमारे इस पोस्ट पढ़ने के बाद शेयर मार्केट के बारेमे बहुत कुछ पता चल जायेगा . और आप इसी तरीका को अपना के अपनी पैसा को लगानी कर सकते है शेयर में किसी भी कंपनी का . अगर आप हमारे दिए बातो को ध्यान देते है तो आपको कभी शेयर में घाटा नही लगेगा ।

Share Market Kya Hai

आईए नीचे जानते है कुछ महत्पूर्ण बाते शेयर मार्केट के बारेमे । Share market in India 

(1) Share Market Kya Hai : सबसे पहिले हम जानते है शेयर मार्केट क्या है शेयर मार्केट एक ऐसे जगह है जहां आप किसी भी कंपनी एक भाग खरीद या बिक्री करते है इस भाग को किता के रूप बाटा जाता है . यहां पर आप अपने पसंद की कंपनी कुछ शेयर खरीद करते है जितना आपके पास पैसा होता है . जो कंपनी पब्लिक होती है आप सिर्फ उसी कंपनी का शेयर खरीद या बिक्री कर सकते है ।

(2) share market Suru Kaise kare : आप शेयर मार्केट को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीका से कर सकते है पर ऑनलाइन शुरुवात करना जा दा आसान होता है . ऑनलाइन शुरू करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप के साथ इंटरनेट और पैन, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है . अगर आपके पास ये सब है तो आप अपना ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोले शेयर मार्केट शुरू कर सकते है ।आपको बाजार में बहुत सारे ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोले की ऑप्शन मिलता है , जैसे की ( motilal Oswal , angel broker ) इत्यादि बहुत मिल जायेगे।

Share Market Kya Hai

(3) share market se Paisa Kaise kamaye: शेयर मार्केट से पैसा कमाने के सबसे पहिले आपको यहां प्रवेश करना होगा ,डिमैट अकाउंट खोल के उसके बाद आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद बिक्री करके या शॉर्ट टाइम शेयर ट्रेड करके भी कामा सकते है . या आप अपने शेयर को लॉन्ग टाइम रख कर उस कंपनी का डिविडेंड खा सकते 15 से 20% ऐसे आपको अपनी लगानी पर हरेक साल 15 से 20% कमाई होगी।

(4) Kaise company me share kharide : जब आप नया नया शेयर मार्केट में प्रवेश करते है सबका मन में होता है की किस कम्पनी का शेयर खरीदे जिसमे हमे फायदा हो . आपको किसी भी शेयर को खरीद करने से पहिले उस कंपनी के बारेमे अच्छे खोज तलाश करना होता है ।

उस कंपनी का पिछले साल का पूरा रिकॉड देखना होता है आगे कंपनी की हालत कैसी है कंपनी का (business) कैसे है देखना होता है ।आप कभी किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने में जल्दबाजी ना करे और किसी ने यूंही कह दिया ये शेयर अच्छा है तो उसे फॉरन ही न खरीदे . उस कंपनी के बारेमे अच्छा से रिसर्च करे फिर उस कंपनी का खरीदे . जब आप लगे ये सही है और आगे जाके अच्छा करेगी तब जाके उस में लगानी करे।

(5)share market kyu kare : शेयर मार्केट करने की बहुत फायदे है आप इसे एक लॉन्ग टाइम लगानी के रूप में भी कर सकते है और चाहे तो आप इसे शॉर्ट टाइम के लिए भी कर सकते है इसे शेयर ट्रेडिंग भी कहते है . अगर आप शेयर मार्केट में नया है तो शुरुवात में ट्रेंडिंग करने के बारेमे ना सोचे आप शुरू में एक छोटा छोटा रकम किसी अच्छा कंपनी में हर महीने लगानी करे इस से आपको सेविंग की आदत लग जायेगी और आगे जाके एक बड़ा रकम निकलेगा ।

और आपके फ्यूचर के लिए सही रहेगा . आपके दारा जमा या निवेश किया गया छोटा रकम आगे चल कर बड़ा रकम बदल जायेगा . इसी कारण आज से आप शेयर की शुरुवात कर सकते है ।

(6) share market ke bareme sikhe : आप जब शेयर आर में नया प्रवेश करते है तो आपको शेयर बाजार के बारेमे बहुत कुछ सिखने की जरूरत होती . तब जाकर आप इस क्षेत्र में एक सफल खिलाड़ी बन ते है (share market ke bareme Kaise sikhe ) आप इस काम को ऑनलाइन भी सिख सकते है आप को (youtube) पर बहुत सारे वीडियो मिल जायेगे शेयर के बारेमे कब आपको क्या क्या करना है और शेयर बाजार में कब क्या होता कैसे होता सब वीडियो दारा सिख सकते है ।

आप इस चीज को किताबे पढ़ कर भी सिख सकते है जैसे की ( intelligent investor, good investment, rich Dad poor Dad &the Warren buffet way )इत्यादि किताबे आपको मिल जायेगा जो सबसे बेस्ट तरीका है शेयर मार्केट के बारेमे जानकारी करने के लिए ।

Share Market Kya Hai

या आप इसे आगे भी जा सकते इसके लिए आप चाहे तो कुछ लगानी भी कर सकते है और (Share Market Kya Hai )शेयर मार्केट के उपर आपको बहुत सारे कोर्स ऑनलाइन मिल जायेगे आप उन कार्ड के खरीद कर भी ज्ञान ले सकते है।

Share Market Kya Hai

आज हमने इस लेख में शेयर बाजार के कुछ जरूरी बाते बताया है जो की शेयर मार्केट शुरुवात करने के लिए बहुत जरूर है . आपके लिए बहुत ही जल्द दूसरी लेख लेके आ रहे शेयर मार्केट के बारेमे 

आप यहां पर क्लिक करके हमारे दूसरे पोस्ट के भी जरूर पढ़े और ऑनलाइन कमाई करने की अपना शुरुवात करे आसानी से एकदम सिंपल तरीका से सिर्फ अपने मोबाइल से

 

Spread the love
Exit mobile version