Site icon Express taza

Blog Kaise banaye । ब्लॉग कैसे बनाए हिंदी

Blog Kaise banaye अगर आप भी एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बारेमे सोच रहे है तो । इस लेख की मदद से आप को सब क्लियर होजाएगा कैसे क्या करना है। Blog Kaise banaye

Blog Kya Hai ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह ही होती है ।पर वेबसाइट से अलग होता है । वेबसाइट का काम अपने प्रोडक्ट को सेल या अपने business को मैनेज करना होता है । पर ब्लॉग इस से कुछ अलग है।इसके माध्यम से आप देश दुनिया के बारेमे कुछ लिख सकते है और दुनिया के सामने आप अपने विचार साझा कर सकते है ।आप को जिस चीज में रुचि है उसी टॉपिक पर लिख सकते है ।और इस से आप अच्छा खासा income भी कर सकते है।

Blog Kaise banaye ब्लॉग से पैसा कमाना आजकल बहुत लोगों का एक रोजगारी का साधन बन गया है। यह एक रोमांचक क्षेत्र है जिसमें आप अपने रूचि के विषयों पर लिखकर ऑनलाइन आम लोगों को साझा कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं। यहां कुछ सरल तरीके हैं जिनसे आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते है।blog Kaise banaye 

Blog topics choose kare ब्लॉग बनाने के पहिला काम टापिक चयन करे । आप अपने मन पसन्द  का कोई भी टापिक चयन कर सकते । आप अपने आप को अच्छे तरीक़े जानते है . आप का विशेष ध्यान जिस चीज वा वस्तु पर जाता है आप उसी topic par blog banaye जिस में आपको बहुत रुचि है । आप ब्लॉग किसी भी topic पर बना सकते है । जैसे की ( fintesh, न्यूज, किसकी जीवनी , स्वास्थ्य , शिक्षा , ट्रैवल इत्यादि ऐसे बहुत सारे topic पर ब्लॉग बना सकते है।

choose platform Topic चयन करने के  बाद अब आपको। ब्लॉग के लिए प्लेटफार्म चयन करना होगा।इंटरनेट पर बहुत सारे platform उप लद है।पर इन मेंसे ये २ सबसे बेस्ट होता  है Blogging ke liye  जैसे को नीचे दिया गया है ।

(A) WordPress ये एक बहुत ही पॉपुलर और ब्लॉगिंग के लिए प्रयोग में आने वाला प्लेटफार्म है । इस में आप अपने ब्लॉग को होस्ट और अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है । आप इसकी मदद से बहुत ही सुंदर ब्लॉग बना सकते है।और आपने ब्लॉगिंग journey सुरु कर सकते है।

(B) Blogger ये google का ही ब्लॉगिंग platform इसका यूज करना बहुत ही आसान होता है । और इसकी मदद से आप ब्लॉगिंग  कैरियर में बहुत जल्दी grow कर सकते है । इस प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग की भी जरूर नही पड़ती google खुद होस्ट करता है। सिर्फ आप एक डोमेन register करके ब्लॉग सुरु कर सकते blog Kaise banaye 

Domain and hosting अब आपको एक अच्छा डोमेन और एक होस्टिंग लेनी होगी । जो आपको कुछ पैसे देके खरीदना होगा । आपको onlline बहुत आसानी मिल जायेगी । बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो ये सेवा उपलब्ध कराते है  । जैसे की, go daddy.com, hostinger.com, bluehost.com   ऐसे बहुत कंपनी या है । Domain name आप अपने ब्लॉग किस topic पर start कर रहे है उसी हिसाब से नाम ले ।

अगर आप blogger. Com पर अपना ब्लॉग start करते है तो आपको सिर्फ डोमेन लेना है होस्टिंग नही लेना है । क्युकी blogger खुद आपका साइट होस्ट करता है।अगर आप WordPress .com   पर अपना ब्लॉग start करते है तो  Hosting and domain दोनो लेना पड़ेगा ।आप अपने हिसाब से चयन कर सकते है ।

 Blog Kaise banaye themes or design अगर आपके साइट पर कोई विजिट करता है तो आपका ब्लॉग कैसे दिखेगा ये काम थीम्स का होता । इसीलिए आप एक बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखने वाला डिजाइन चयन करे । आपको इन प्लेटफॉर्म पर फ्री वा पैड डिजाइन दोनो मिल जायेगी ।आप अपने हिसाब से चुनाव करे । हमारी सलाह आपको आप पहिले फ्री वाला ही प्रयोग करे। और इसको आप अपने हिसाब से edit भी कर सकते हैं।

create a page.  ऊपर की सारी काम पूरी करने के बाद लगभग आपका एक blog account  बनके त्यार होजाएगा ।अब आपको एक और आखरी काम करना होगा जो की बहुत जरूरी है । अब आपको अपने ब्लॉग के पेज बनाना पड़ेगा जो की बहुत ही जरूरी होता है । जब तक आप अपने ब्लॉग ये ४ page नही बनायेगे आपका ब्लॉग पूरा नहीं होगा और नही आप का ब्लॉग को Adsense Approval मिलेगा।blog Kaise banaye

Pages names

Pages कैसे बनाते है डिटेल में अगले ब्लॉग में मिलेगा

write a post इतना करने के बाद आपका ब्लॉग पूर्ण रूपसे बनके त्यार होजाएगा । अब आपको अपने ब्लॉग पर अपना पहिला पोस्ट लिखना है । आप जिस विषय पर पोस्ट लिखना  चाहते है  उस पर आप अच्छे से। blog Kaise banaye

share a social media site अब आप एक पूरा ब्लॉग लिख चुके है । आपको  अपने पोस्ट को दूसरे तक पहुंचाने के लिए (social media site) का इस्तमाल करे या आप चाहे तो आप अपने पोस्ट को गूगल से एड चला के भी लोगो को दिखा सकते है । पर इसमें आपको कुछ पैसा लगाना पड़ेगा । सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को अपने सारे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डाले । उस से अच्छा खासा (reach ) मिलता है।blog Kaise banaye 

Daily update a post  अब आपको अपने बिजी समय में कुछ समय अपने ब्लॉग साइट के लिए भी निकालना होगा । आपके ब्लॉग जिस भी topic पर और आप जो कुछ भी लिखते है उसे हो सके तो रोज या हरेक दिन एक ब्लॉग लिखने का प्रयास करे । अगर आपके पास टाइम नही है तो भी आपको कमसे कम हफ्ते में ३ पोस्ट लिखना पड़ेगा । इस से आपको अपने साइट पर पाठक को रुचि बढ़ेगी और reader लोग हमेशा आप से जुड़े  रहेंगे।

Blog Kaise banaye

Connect with your reader :आप जिस भी  विषय पर अपना ब्लॉग लिखते है । उसके सही से लिखे पूरा मेहनत के साथ । आपने पाठको ( reader) से हमेशा सलाह और सुझाव ले । अगर कोई भी पाठक आपको कुछ सलाह देता है तो उस पर विचार करे ।उसको ऐसे ही हल्के में ना ले । ऐसा करने से आप और आपका अपना पाठको से अच्छा संबंध होजाएगा । और वो लोग हमेशा आप से जुड़े रहेंगे और इसकी माध्यम से आपने ब्लॉग का quality में  भी सुधार आएगा । और जानकारी के लिए ये पढ़े 

Blog Kaise banaye इसके बारेमे और जानकारी के लिए आप हमारी इस पोस्ट पर क्लिक करके पढ़े

Post unique content आप को अपने ब्लॉग पर हमेशा अपना ओरिजनल पोस्ट लिखना है । किसी का पोस्ट का  कॉपी पेस्ट नही करना है । आपको ऐसा बहुत सारी यूट्यूब पर ऐसे वीडियो मिल जायेगी की कॉपी पेस्ट करके लाखो कमाए ।ये सब  झूठ है । आपको कभी भी ऐसा नहीं करना है ।किसी भी हालत में । आप  को  हमेशा अपना खुद का पोस्ट अपने blog पर लिखना  है ।अगर आप copy paste  करते है तो आपको कभी भी blogging  में सफलता नहीं मिलेगी । नही हो आपका site  कभी grow करेगा ।ये बात अच्छे से ध्यान रहे।

Blog Kaise banaye

आप को हार नहीं माना ना है । ब्लॉग में सफलता पाने के लिए बहुत सारी मेहनत आपको करना पड़ेगा । आप बस फोकस रहे। और अपना काम करते रहे सफलता झक मार के आपके सामने आएगी बस ध्यान से अपना काम करे।

Blog Kaise banaye आप ऐसे ही कुछ आसान तरीका से आपने ब्लॉग को सेटिंग कर सकते है । अगर आपको कोई भी दिकत आती है हमसे संपर्क करे । है हमेशा आप का साथ देते है । और मिलते है अगले ब्लॉग में बहुत जल्द । कुछ नया लेके. Blog kaise banaye फुल ट्यूटोरियल अच्छे पढ़े और अपने ब्लॉग को ग्रो कराए। ये भी पढ़े

Blog Kaise banaye 

Spread the love
Exit mobile version